पाताल भैरवी मंदिर, राजनांदगाँव
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  10 JAN, 2018    UPDATED :  10 JAN, 2018
पाताल भैरवी मंदिर, राजनांदगाँव
माँ पाताल भैरवी का मंदिर राजनांदगाँव में जी ई रोड पर स्थित है। जो बारफानी आश्रम के रूप में भी जाना जाता है। धार्मिक परंपराओं और संस्कृति को कायम रखने के उद्देश्य से स्थापित इस मंदिर में जमीन से 16 फिट नीचे वृत्ताकार गर्भगृह में विराजित माँ पाताल भैरवी की 15 फिट ऊची और 11 टन वजनी रौद्र रूपी प्रतिमा को देखकर श्रद्धालु अचंभित हो जाते है। आप मंदिर के शीर्ष पर 108 फिट का एक विशाल शिवलिंग को देख सकते हैं। जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शिवलिंग के सामने एक विशाल नंदी प्रतिमा भी है। माँ पाताल भैरवी मंदिर तीन स्तरों पर फैल गया है। ऊपरी स्तर भगवान शिव का है, नीचे का स्तर त्रिपुरा सुंदरी या नवदुर्गा मंदिर है और गर्भगृह में माँ पाताल भैरवी मंदिर है। नवरात्रि में यहाँ आस्था का मेला लगता है। देशभर के कोने कोने से हजारों श्रद्धालु यहाँ जड़ी बूटी युक्त खीर का प्रसाद लेने आते है।

WANT TO SAY SOMETHING ?







Recent Comments :

  • usericon

    Ksksn

    One of the most beautiful temple