हतकेश्वर मंदिर, रायपुर
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  10 JAN, 2018    UPDATED :  10 JAN, 2018
हतकेश्वर मंदिर, रायपुर
हतकेश्वर मंदिर हिंदुओं का एक अत्यंत मूल्यवान मंदिर है। खारून नदी के किनारे स्थित यह मंदिर रायपुर से लगभग 5 किमी दूर है। भगवान शिव के लिए समर्पित, इस मंदिर का निर्माण नजीराज नाइक ने वर्ष 1402 में किया था। मंदिर के भीतरी परिसर में एक शिवलिंग है, जिसे माना जाता है कि यह शिवलिंग स्वयं उभरा है। दूसरी ओर, मंदिर के बाहर 9 ग्रहों, देवी देवताओं, संगीतकारों, महाभारत और रामायण के दृश्य, अप्सरा नृत्य, फूलों की प्रस्तुतियों और अन्य चित्रों के साथ खूबसूरती से सजाया गया है।

WANT TO SAY SOMETHING ?