बगदई मेला, कचलोन, सिमगा, बलौदाबाजार
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  11 JAN, 2018    UPDATED :  11 JAN, 2018
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से 50 किमी की दूर बलौदाबाजार जिले के सिमगा तहसील में शिवनाथ नदी तट पर स्थित कचलोन गाँव जहाँ माँ बगदई देवी का मंदिर है यहाँ छत्तीसगढ़ी त्यौहार छेरछेरा के दिन भव्य मड़ई नाचा और मेला का आयोजन किया जाता है। मेले में पुरे छत्तीसगढ़ राज्य से लोग शामिल होने आते हैं और मेले का आनंद लेते है। यहा भगवान विश्वकर्मा, श्री कृष्ण, सबरी माता और भगवान शिव को भी देखा जा सकता है। बगदई घाट बांध शिवनाथ नदी के शांत किनारे पर एक बांध का निर्माण किया है जो अपनी मनोहरी प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र हैं। और आसपास के जंगल और हरियाली इस बांध के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र है। कचलोन गाँव अपने मीठे जाम (बिही) के लिए प्रसिद्ध है यहाँ से पुरे राज्य में जाम का सप्लाई किया जाता है।

WANT TO SAY SOMETHING ?







Recent Comments :

  • usericon

    Montu

    Recently organized fair on 2 january 2018