राधा कृष्ण मंदिर ताला, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  11 JAN, 2018    UPDATED :  11 JAN, 2018
बिलासपुर से 29 किमी दूर मनियारी नदी के तट पर ताला / तालागांव नामक गाँव में राधा कृष्ण मंदिर स्थित है। यह प्राचीन देवरानी-जेठानी मंदिर के करीब स्थित है। तालागांव को अमेरी कापा के रूप में भी जाना जाता है। तालागांव में स्थित देवरानी और जेठानी मंदिर अपनी सुंदर मूर्तियों, कला और पृथ्वी के गर्भ से खुदाई से मिले दुर्लभ रुद्र शिव की मूर्ति के लिए बहुत प्रसिद्ध है। 7 फुट की ऊंचाई और 4 फुट की चौड़ाई के साथ एक अद्भुत प्रतिमा मंदिर में विराजमान है। इसका वजन करीब 8 टन है। दुनिया भर से लोग मंदिर से अधिक इस मूर्ति को देखने के लिए यहां आते हैं।

WANT TO SAY SOMETHING ?