पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय न्यू रायपुर
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  10 JAN, 2018    UPDATED :  10 JAN, 2018
पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय न्यू रायपुर
छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्रालय द्वारा विकसित यह खुली हवा कला संग्रहालय सह पार्क है, जिसमें एक थीम पार्क में पूरे छत्तीसगढ़ को दर्शाया गया है। यह प्राकृतिक संसाधनों, संस्कृति, उद्योग पर्यटन स्थलों आदि के पर्यटन आकर्षण के केंद्र को दर्शाता है। यह संग्रहालय 18 हेक्टेयर में फैला है, जो विजन 2020 की झलक को भी दर्शाता है। छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन स्थलों जैसे बस्तर की चित्रकोट, भोरमदेव (कवर्धा), दंतेवाड़ा में माता दन्तेश्वरी मंदिर, जगदलपुर वन स्थलों और लोक नृत्य मॉडल सभी के मॉडल यहाँ दर्शाया गया हैं। पुराखोटी मुक्तांगण संग्रहालय को एक आकर्षक लाइव मॉडल पर्यटन केंद्र में बदल दिया गया है जो छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा का प्रदर्शन करता है। यहाँ दक्षिण में बस्तर से और उत्तर में सरगुजा के आदिवासी लोक संस्कृति का एक खूबसूरत मॉडल भी है। यह रायपुर स्टेशन से 21 किलोमीटर दूर है।

WANT TO SAY SOMETHING ?







Recent Comments :

  • usericon

    Montu

    Its present model of chhattisgarh. Nice one