मरीन ड्राइव
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  13 FEB, 2018    UPDATED :  13 FEB, 2018
मरीन ड्राइव
तेलीबांधा तालाब को समुद्री ड्राइव कहा जाता है जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन बोर्ड के मंत्रालय द्वारा समुद्री ड्राइव विकसित किया गया है। 30 अप्रैल 2016 को, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भारत की 5वीं सबसे बड़ी राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जो लगभग 82 मीटर (269 फुट) लंबे है। समुद्री ड्राइव में मुफ्त वाईफाई ज़ोन है। और हर रविवार को 'सेहतमंदी' कार्यक्रम होता है। जो छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। शाम को यह झील बहुत सुंदर दिखती है तो थोड़ी देर ठहरें और झील के सुंदर दृश्यों का आनंद लें। तेलीबांधा झील जो शहर के सबसे व्यस्त गौरव पथ पर स्थित है। जो शहर के केंद्र में है, जहां लोग दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। राजधानी के लोगों को मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) में ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी, जो अब तक प्रदेश में कहीं भी नहीं हैं। इसमें स्नो हाउस से लेकर हॉरर हाउस, इल्यूशन हाउस, मिरर हाउस, ओपन एम्पीथियेटर, टॉय ट्रेन और लेजर शो के साथ म्यूजिकल फाउंटेन समेत कई और चीजें शामिल हैं। बोट में बैठकर नाश्ता या खाने का अहसास मिल सकेगा। इसके लिए बोट रेस्टोरेंट बनाने का प्लान दिया गया है। इसमें मिनी बिच, जिम व स्पॉ की भी व्यवस्था रहेगी।

WANT TO SAY SOMETHING ?