दुधाधारी मंदिर, रायपुर, छत्तीसगढ़
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  10 JAN, 2018    UPDATED :  10 JAN, 2018
दुधाधारी मंदिर, रायपुर, छत्तीसगढ़
दुधाधारी मठ और मंदिर, रायपुर के सबसे प्रशंसित मंदिरों में से एक है और यह भगवान राम को समर्पित है। दीवारों पर अंकित रामायण के सुंदर दृश्य भक्तों को देखने के लिए आकर्षित करते हैं। दुधाधारी मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर के मठपारा में बुढ़ा तालाब के पास स्थित है। राजधानी के 1000 साल पुराने दूधाधारी मठ के संस्थापक बलभद्र दास महंत हनुमान भक्त थे। उन्होंने एक पत्थर के टुकड़े को हनुमान जी माना और श्रध्दा भाव से पूजा अर्चना करने लगे। वह अपनी गाय सूरही के दूध से उस पत्थर को नहलाते थे और फिर उसी दूध का सेवन करते थे इस तरह उन्होंने अन्न का त्याग कर दिया और जीवन पर्यन्त दूध का सेवन किया। इस तरह बलभद्र दास महंत दूध आहारी हो गए। एक दिन अचानक बलभद्र दास महंत जी अंतरध्यान हो गए। मंदिर परिसर में महंत बलभद्र दास की समाधि है। बाद में यह मठ दूधाधारी मठ नाम से जाना गया। यह रायपुर का सबसे पुराना मंदिर है।

WANT TO SAY SOMETHING ?







Recent Comments :

  • usericon

    Bhavesh

    it is oldest temple of raipur.