बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य, जशपुर, छत्तीसगढ़
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  10 JAN, 2018    UPDATED :  10 JAN, 2018
बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य, जशपुर, छत्तीसगढ़
बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य वन्यजीव से समृद्ध है। अभयारण्य वर्ष के ज्यादातर महीनो में खुला रहता है लेकिन अभयारण्य की यात्रा का सबसे अच्छा समय नवंबर से जून के महीने है। इस अभ्यारण्य में मुख्यतः साल एवं मिश्रित प्रकार के वन है जिसमें साजा, धावडा, सलई, बीजा, खम्हार, हल्दू, अर्जुन, महुहा, तेन्दू, आंवला, चार, तिनसा, कर्रा, लेण्डिया आदि के पौधे पाये जाते है। औषधिय पौधे जैसे - सतावर, तिखरु, काली/सफेद मूसली, रामदातुन, चिरायता प्रचुर मात्रा में मिलती है। इस अभ्यारण्य में तेन्दूआ, चितल, कोटरी, जंगली सुअर, जंगली बिल्ली, भालू, लकड बग्घा, सियार, सेही, खरगोश, गोह, नीलगाय, सांभर, चौसिंग और नावसिंघा हिरण आदि वन्यप्राणी पाये जाते है। यहां पाए जाने वाले जानवरों की महत्वपूर्ण प्रजातियों में शामिल हिरण, चिकारे और चिंकारा शामिल हैं। पक्षियों के मोर, बटेर, मुर्गी, तोते, सारस और कबूतर के लिए यहां पाया जा सकता है। अक्सर कई प्रवासी पक्षी भी इस जगह पर जाते हैं। तेंदुओं और बाघों को भी यहां देखा जा सकता है हालांकि ये सीमित संख्याओं में हैं। यह अभयारण्य जशपुर जिले में है।

WANT TO SAY SOMETHING ?